Elite Womens National Boxing Championship in Bhopal|हरियाणा की महिला मुक्केबाज खिलाड़ियों का जलवा

2022-12-26 3

#EliteWomensNationalBoxingChampionship #Bhopal #HaryanaPlayers
मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित छठवीं एलिट राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कैथल की 57 किलो भारवर्ग में अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज मनीषा मौन ने फाइनल मुकाबले में हिमाचल की खिलाड़ी वंशिका को पांच शून्य से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। वहीं सेमी फाइनल मुकाबले में रेलवे की अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ी सोनिया लाठर को पांच शून्य से पराजित किया था। सोमवार को मनीषा मौन ने फाइनल मुकाबले में हिमाचल की वंशिका को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता है।

Free Traffic Exchange